पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने प्रदेश के किसानों को डीजल अनुदान देने का ऐलान किया है। सरकार के इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में मानसून की एंट्री के बाद भी बारिश काफी कम हो रही है। जिससे किसानों और सरकार की चिंता बढ़ गई है। बिहार में मॉनसून के बावजूद सूखे के हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022- 23 में डीजल अनुदान किसानों को देने का फैसला लिया.
जिसके लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में 29 करोड़ 95 लाख राशि की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही किसानों को प्रति लीटर डीजल पर 60 रुपए अनुदान मिलेगा। सरकार की ओर से किसानों को प्रति एकड़ 600 रूपये सिंचाई के लिए अनुदान किसान को मिलेगा।