नवापारा राजिम:- प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने भाठीगढ़ से वापस लौटे शिव भक्त के जत्थे का जोरदार स्वागत किया. जिनके नगर आगमन पर घटोरिया माता घाट पर शिवभक्तो से मुलाक़ात कर उन्हें इस सफल यात्रा के लिय बधाई दी. उन्होंने सभी कांवरियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. ज्ञात हो की ये सभी शिव भक्त श्री कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ सहित नवापारा के अलग अलग वार्डो से है. जो एक साथ होकर बाबा धाम के लिए पैरी नदी उदगम क्षेत्र भाठीगढ़ मैनपुर गए थे. जिसकी दूरी लगभग 105 किमी थी. सभी ने यह यात्रा चार दिन तक चलकर पैदल ही तय की. वापसी के दौरान प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनके साथ इस यात्रा में सम्मिलित भी हुए. उन्होंने कहाकि सावन माह भगवान भोलेनाथ और उनके भक्तो का होता है.
कोरोना काल के बाद पाबंदिया हटी है. जिसके चलते बड़ी संख्या में मनोव्रती शिव भक्त एक स्थान से दूसरे स्थान कांवर यात्रा पर जा रहे है.भगवान भोलेनाथ बड़े ही दयालु है,वह अपने भक्तो की श्रद्धा व आस्था देख बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते है. कांवर यात्रा में जो भी श्रद्धालु अपने कांवर में जल चढ़ाकर शिवलिंग में अर्पित करते है उनकी मनोकामना जरुर पूरी होती है. उन्होंने सभी कांवरियो को अपनी बधाई देते हुए भगवान भोलेनाथ से उन सभी की मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की. इस दौरान श्री कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष रमेश तारक, उपाध्यक्ष पंचू राम निषाद, कोषाध्यक्ष हेमंत देवांगन, दिनेश देवांगन, सचिव विष्णु साहू, शक्ति साहू के साथ सदस्य चमेली तारक, अनुसुइया ध्रुव, विजय साहू, शिव सोनकर, कुंजलाल तारक, बसंत साहू ,भानु राम साहू, बली निषाद, ईश्वर निषाद, भंवर लाल साहू, सावित्री साहू, थानु साहू, साक्षी साहू, मीनाक्षी साहू, नवीन साहू, विद्या बाई साहू सहित 120 कांवरियां व नगर के विभिन्न शिव भक्तों की उपस्थिति दर्शनीय रही।