Home खेल भारत में होगा वीमेन वंडे विश्व कप, पढ़िए icc के महत्वपूर्ण फैसले…

भारत में होगा वीमेन वंडे विश्व कप, पढ़िए icc के महत्वपूर्ण फैसले…

75
0

2025 वीमेन वर्ड कप: भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर (वनडे) के विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने मंगलवार को बमिर्घम में संपन्न आइसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली। देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके अलावा तीन अन्य आइसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई। 2024 का टी-20 विश्व कप बांग्लादेश में होगा। 2026 का टी-20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। 2027 के टी-20 विश्व कप की मेजबानी श्रीलंका करेगा। इस फैसले के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुल ने कहा, हम आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी भारत को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here