Home Uncategorized कलेक्टर प्रभात मलिक ने भेंडरी एवम लोहरसी के आदर्श गौठान का किया...

कलेक्टर प्रभात मलिक ने भेंडरी एवम लोहरसी के आदर्श गौठान का किया औचक निरीक्षण…

77
0

गरियाबंद :बुधवार को कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लोहरसी व भेंड़री के आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान गौठान में भूमि ,पानी बिजली आदि की व्यव्यस्था एवम निर्माण कार्यों इत्यादि अवलोकन किया साथ ही खाली जमीन में चारागाह एवं बाड़ी कार्य करने हेतु जमीन तैयार एवं फेंसिंग किये जाने के संबंध में निर्देश दिया।कृषि में गौमूत्र के उपयोग हेतु गो धन न्याय योजना अंतर्गत क्रय एवं गौमूत्र से उत्पाद तैयार करने के संबंध में संचालित योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पंचायत,गौठान समिति ,पशु विभाग से एवं बिहान की कृषि मित्र पशु सखी, दीदियों से चर्चा किया.


कृषि मित्र द्वारा गौमूत्र के प्रयोग से बनने वाली जैविक दवाई जैसे निमास्त्र ,ब्रम्हास्त्र,जीवामृत की निर्माण प्रक्रिया एवं उपयोगिता के संबंध में बताया गया । गौठान में बिहान समूह की दीदीयों द्वारा संचालित मलटीएक्टिविटी जैसे खाद निर्माण,मुर्गीपालन ,मशरूम उत्पादन,सब्जी बाड़ी का भी निरीक्षण किया गया,बिहान की दीदीयों द्वारा अपनी आर्थिक आजीविका संवर्धन हेतु गौठान से जुड़कर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। साथ ही मछली पालन एवं अन्य आजीविका से जुड़कर अपनी आय बढ़ाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
गांव में रोड की स्थिति,सामुदायिक भवन की स्थिति,स्कूल की स्थिति का निरीक्षण किया गया ।
इस भ्रमण कार्यक्रम में जनपद सीईओ , पशु विभाग,उद्यानिकी विभाग , से अधिकारी,मनरेगा ,एनआरएलएम जिला पंचायत से अमर सिंह डीपीएम जॉब्स,सुप्रिया बारा ,नीरज सिंह ठाकुर , तेजशवी सिन्हा ,बबिता साहू पीआरपी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here