राजिम :- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व एवं किसानी संस्कृति के प्रथम त्यौहार हरेली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही ग्राम पंचायत पिताईबंद में हरेली पर्व के अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में कृषि औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गों वा युवाओं के द्वारा ग्राम ठाकुर देव महावीर बरमभावों माता रूसई देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों खुशहाली की कामना किया और हरेली पर्व की बधाई दी और गौधन को चीला रोटी खिलाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने हरेली तिहार के प्रतीक पारंपरिक गेड़ी पर चढ़कर हरेली की परंपरा का निर्वहन किया व ग्रामवासी उपस्थित रहे।