बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत आन्दु के आश्रित ग्राम बिरमपुर गौठान में हरेली तिहार हर्सोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूह के महिला सदस्यों व बाच्चों के लिए गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, खो-खो, कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौठान समिति के महिला सदस्यों ने कुर्सी दौड़, खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं युवाओें ने कब्बडी में दम दिखाया। इसके अलावा बच्चों ने गेड़ी दौड़ में भाग लिया।
गौठान में हरेली तिहार उत्सव का शुभारंभ सरपंच संजय जोशी ने गेड़ी व गौठन का पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल-कूद से लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। विजेता प्रतिभागियों को सरपंच जोशी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सरपंच सहित गौठान के अध्यक्ष जानुराम साहू, उपसरपंच सुधराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश जोशी, पंच मनोज डेहरे मौजूद रहे।इसके साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया.