Home छत्तीसगढ़ एनसीसी कैडेट मनीषा पटेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने दिल्ली रवाना…

एनसीसी कैडेट मनीषा पटेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने दिल्ली रवाना…

116
0

राजिम:शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के एनसीसी छात्र सैनिक मनीषा पटेल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने दिल्ली रवाना हुई । समारोह में मनीषा पटेल बस्तर के आदिवासी संस्कृति- वेशभूषा व परिधान में अपनी सहभागिता देगी। इसके साथ ही उन्हें गणमान्य अतिथियों तथा देश के कोने-कोने से आए हुए छात्र- छात्राओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा। बता दे कि इससे पूर्व भी कैडेट मनीषा पटेल ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2021 गरियाबंद में भाग लेकर महाविद्यालय को प्रथम स्थान हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कैडेट मनीषा पटेल एक मेधावी छात्रा है जो कि वर्ष 2020 में बी.ए . प्रथम वर्ष में 75% अंक तथा बी.ए .द्वितीय वर्ष में 73% अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कैडेट मनीषा पटेल का स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में सहभागिता हेतु चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोनिता सत्संगी ने बधाई देते हुए कहा कि इनके चयनित होने से हमारे महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले एवं राज्य के लिए गौरव की बात है। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. एम.एल. वर्मा ,डॉ. गोवर्धन यदु, डॉ. समीक्षा चंद्राकर ,डॉ. संगीता झा ,प्रो. चित्रा खोटे, प्रो. क्षमा शिल्पा मसीह, डॉ.देवेन्द्र देवांगन, प्रो.आकाश वाघमारे ,प्रो. मुकेश कुर्रे ,प्रो.मनीषा भोई, प्रो.ब भानुप्रताप नायक, लोकेश कुमार,एन सी सी अधिकारी कैप्टन दुष्यंत कुमार ध्रुवा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here