Home राजनीति शिवसेना ने तामासिवनी में एक बार फिर से महाविद्यालय की मांग को...

शिवसेना ने तामासिवनी में एक बार फिर से महाविद्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन…

79
0



रायपुर।रविवार को रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय में धीवर समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में पधारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिवसेना के अभनपुर विधानसभा के शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना) के नेतृत्व में शिवसेना ने तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि ग्राम पंचायत तामासिवनी रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है तथा वहां पर बरसो से हाईस्कूल संचालित है तथा उसके आसपास लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक कोई भी महाविद्यालय नही होने के कारण छात्र/छात्राये 12वी के बाद अपनी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते है खासकर छात्राये अपनी उच्च शिक्षा से पूर्णतः वंचित हो रहे है छात्राये अपनी भविष्य के प्रति काफी चिंतित है ।
यह कि ग्राम पंचायत तामासिवनी आबादी के क्षेत्र में बड़ा है और मोखेतरा, नरियरा, बरभाठा, चरौदा,भिलाई,खपरी,गिधवा,छतेरा, कुम्हारी, टीला, चंपारण, भलेरा,भुरका,पहन्दा, गौरभाट, बनचौरदा,तोरला,पोड,डोमा,बिरबिरा,गनौद, उगेटरा,गौरभट्टी, नवागांव,भोथिडीह, कोसमखुटा, एव 25से 30गावो की ग्राम पंचायत तामासिवनी मुख्य केंद्र के स्त्रोत है एवं आसपास के ग्रामीण व छात्र/छात्राये ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय की सन 2001 से मांग करते आ रहे है और ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय हेतु भूमि भी रक्षित की गई है उस भूमि का निरक्षण अधिकारी 3 से 4 बार निरीक्षण भी कर चुके है पर आसपास के लोगो को निरीक्षण के शिवा और कुछ नही मिल पाया है। शिवसेना ने ज्ञापन में निवेदन किया है की मुख्यमंत्री जी से की छात्र हित को ध्यान में रख कर अभनपुर विधानसभा ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय खोले जाने की कृपा करेंगे जिससे कि छात्र/छात्राये अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी भविष्य सवार सके और शिवसेना ने कहा कि आने वाले अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय की सौगात देने चाहिए ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रुप से शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू शिवसेना नेता अभनपुर विधानसभा रविकांत तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना नेता त्रिलोकी साहू, शिवसेना युवा नेता दिवाकर साहू, रजनीकांत, आशीष (आदित्या) साहू, हीरालाल साहू
एव बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू ने भी बताया कि अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत तामासिवनी से रविकांत तारक जब से शिवसेना से जुड़े तब से लगातार तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here