छत्तीसगढ़ :रायपुर में 17अगस्त से प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया जाना है. बता दे किआज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बॉक्सिंग फाइट “द जंगल रम्बल” आयोजक से मुलाक़ात किया और आयोजको ने पहला टिकट भेंट किया.
छत्तीसगढ़ :रायपुर में 17अगस्त से प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट का आयोजन किया जाना है. बता दे किआज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बॉक्सिंग फाइट “द जंगल रम्बल” आयोजक से मुलाक़ात किया और आयोजको ने पहला टिकट भेंट किया.
17 अगस्त को पहली बार रायपुर में आयोजित हो रही प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) August 1, 2022
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel से प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट ‘द जंगल रंबल’ के आयोजक मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर पहला टिकट भेंट किया।@boxervijender करेंगे घाना के इलिआसु सुले से मुकाबला#boxing #Chhattisgarh pic.twitter.com/tx9cWAHfD9