बताया जा रहा है कि 200 से अधिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के अधिकारी मध्य प्रदेश छापेमारी में शामिल हैं. कुल 45 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. चौकीदार बनकर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी. दर्जनों लॉकर, भारी मात्रा में रुपयों सहित ज्वेलरी बरामद किये है. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के 100 से अधिक जवान भी शामिल हैं
कई राज्यों में आईटी की रेड
बता दें, कई राज्यों में बड़े-बड़े कारोबारियों पर आईटी की रेड जारी है. छत्तीसगढ़ से पहले आज राजस्थान और यूपी में आईडी की टीम ने छापेमारी की. राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत अन्य कई जगहों पर आज आयकर विभाग की टीम एक बड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने होटल और ज्वैलरी समूह से जुड़े कारोबारियों के करीब 36 ठिकानों पर छापा मारा. विभाग की टीम आज सुबह से ही लगातार ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में काला धन उजागर हो सकता है.
सपा के करीबी के यहां पर भी छापेमारी
वहीं उत्तर प्रदेश में घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई ठिकानों पर आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने ताबड़तोड़ छामेपारी की. इनकम टैक्स की टीम ने घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के लखनऊ और झांसी समेत कई ठिकानों पर रेड की. इस दौरान आईटी टीम ने दस्तावेज खंगाला. जांच में सामने आया कि यह कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में एक रियल एस्टेट कारोबारी राजेश यादव के घर भी आईटी की छापेमारी हुई है. तीन टीमों ने घर के अंदर दस्तावेज की जांच की. इस दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. आईटी टीम ने झांसी शहर के आठ बड़े व्यापारियों और बिल्डरों के आवास, कंपनी समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें सपा नेता श्याम सुंदर सिंह यादव, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल, विजय सरावगी समेत कई कारोबारियों पर आईटी पड़ी.