Home other शराब प्रेमियों के लिये बड़ा झटका,छत्तीसगढ़ में 6 दिनों तक रहेगी शराब...

शराब प्रेमियों के लिये बड़ा झटका,छत्तीसगढ़ में 6 दिनों तक रहेगी शराब की दुकाने बंद…

112
0

कवर्धा: इस बार शराब प्रेमियों के लिए काफ़ी बुरी खबर है त्यौहार की वजह से दुकाने बंद रहेगी.स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, गांधी जयंती, गुरू घासीदास जयंती, गणतंत्र दिवस, होली के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ आबकारी नियम के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 9 अगस्त को मोहर्रम, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती, 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और होली (जिस दिन रंग खेला जाए) के अवसर शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा सी.एस. -2 (घघ) एवं एफ.एल. – 1 (घघ), कम्पोजिटी मंदिरा दुकाने, एफ.एल. (क) व्यवसायिक क्लब बार एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here