रायपुर ब्रेकिंग
प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों ने एक बार फिर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन केंद्र के समान महंगाई भत्ते और अन्य मांगों को लेकर इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं। बैठक में फेडरेशन ने अलग-अलग जिलों लिए पर्वेक्षकों की है। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया कि 22 अगस्त से शत प्रतिशत कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से लें। महंगाई जिस कदर बढ़ी हुई है कांग्रेस भी परेशान है। दिल्ली में लगातार प्रदर्शन कर रही है और यहां कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार मांगों को संज्ञान में ले और कर्मचारी फेडरेशन के कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करे। वेतन कटौती का जो आदेश जारी हुआ था सरकार ने उसको शून्य कर दिया है। इस बार हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।