Home खेल Nikhat zareen ने बॉक्सिंग में दिखाया जलवा,जीता तीसरा गोल्ड मेडल

Nikhat zareen ने बॉक्सिंग में दिखाया जलवा,जीता तीसरा गोल्ड मेडल

71
0

कॉमन वेल्थ गेम्स विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया. टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है. जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है. दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here