बता दे कि हिमाचल प्रदेश दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल आज वापस आए । राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मिडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं । वहां की प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है। कांग्रेस के सारे नेताओं के साथ रविवार और सोमवार को पीसीसी के साथ बैठक हुई।
वहां कांग्रेस के नेताओं में भारी उत्साह है। बहुत अच्छा वातावरण है। सब लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात हुई। महंगाई के प्रदर्शन में शामिल हुआ। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के सांसदों को पुलिस ने किंग्सवे कैंप में डिटेन करके रखा गया। पुलिस ने मुझे भी 2 घंटे तक गिरफ्तार करके रखा था।
बस्तर में माओवादियों द्वारा बड़ी सभा करने पर इंटेलिजेंस फेल होने के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह की सरकार में कितनी रैलियां होती थी। शहीदी सप्ताह में नक्सली कितना कार्यक्रम करते थे। अभी एक कार्यक्रम हो गया उसका उल्लेख कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नक्सली अब बहुत पीछे चले गए हैं। नक्सलियों ने बहुत अंदर में कार्यक्रम किया। नक्सली दहशत की वजह से पहले शहीदी सप्ताह में रायपुर से लोग बस्तर नहीं जाते थे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह सरकार ट्रेन नहीं चला पा रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा।