नवापारा राजिम :- सारे भारत को एकता के सूत्र में बांधने और भाईचारा कायम करने हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा यह भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा की शुरुवात बुधवार से हुई. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहाकि कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले और आजादी के बाद इस देश को सजाने और संवारने का काम किया है. तथा देश को विकास के शिखर तक लेकर गए हैं.
वहीं आज की मौजूदा केंद्र सरकार सारे देश में महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है, सरकारी उपक्रम को बेचने में लगी हुई है, सारे रोजगार खत्म हो रहे हैं तथा उनके द्वारा लगातार धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले प्रयास हो रहे हैं. वही छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार सारे वर्गों का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ को विकास के मार्ग पर ले जा रही है, इन्हीं सब बातों को लेकर यह भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जा रही है.
आगे भी यह अभियान जारी रहेगी. इस अभियान मे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय साहू, अजय कोचर, अनूप खरे, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, हेमंत साहनी, पार्षद रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन स्वर्ण जीत कौर, रामा यादव, शाहिद रज़ा, मेघनाथ साहू, सुनील जैन, रामरतन निषाद, अनुभव जैन, सौरभ सोनी, अभिजीत श्रीवास, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, महामंत्री राजा चावला, कोषाध्यक्ष सुरेश जगवानी, सचिव अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, सरपंच गिरवर रात्रे, भेनमति राजू पाल, उमेश साहू, अजय गाड़ा, टिकेश्वर गिलहरे, जीतेन्द्र कोसरे, अहमद रिज़वी, विक्रम भोई, रघुवीर निर्मलकर, ह्रदयराम साहू व घनश्याम साहू, शत्रुहन साहू, आशीष दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक व पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.