नवापारा राजिम – पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में इस समय वजन त्यौहार सप्ताह बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वार्ड के बच्चों में कुपोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी का जायजा लेने नवापारा नगर के सभापति व वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद मंगराज सोनकर ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 और 2 में अचानक वार्ड वासियों के साथ अपनी उपस्थिति देकर वहां हो रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने स्वयं अपने हाथ से बच्चों की ऊंचाई एवं वजन माप कर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और कहा कि वार्ड में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आंगनबाड़ी की योजना अत्यधिक प्रशंसनीय एवं सराहनीय है । वार्ड के बच्चों को भेंट स्वरूप खिलौने भी अर्पित किए।
पार्षद ने आंगनबाड़ी में वितरित होने वाले सामग्रियों का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें गर्भवती माताओं को वितरित की जाने वाली सामग्री व 16 वर्ष से अधिक की किशोरी बालिकाओं को वितरित की जाने वाली सामग्रियां भी शामिल थी। शासन ने जो योजनाएं बनाई है उसका शत प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे इस बात पर जोर देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को समझाइश भी दी साथ में इनके लाभ की जानकारी प्रत्येक हितग्राहियों को पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता साहू, गिरजा सोनी, व साहिका लता देवांगन के साथ ही वार्ड से जिनेंद्र देवांगन (भंतु) व महिलाओं में ज्योति कहार, ज्योति यादव, लता कंसारी सहित अनेक महिलाएं व हितग्राही उपस्थित थे ।