Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज: भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से कर्मचारी अधिकारी महासंघ की चर्चा देय...

ब्रेकिंग न्यूज: भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से कर्मचारी अधिकारी महासंघ की चर्चा देय तिथि से 6 प्रतिशत डी ए तथा गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित करने पर सहमति बनी…

151
0

दैनिक छत्तीसगढ़ न्यूज/डेस्क। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 13 अगस्त रात्रि आठ बजे मुख्यमंत्री निवास में शासन के आमंत्रण पर राज्य के कर्मचारियों, पेंशनरों के महंगाई भत्ता, सांतवे वेतन मान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित करने सहित छः सूत्रीय मांग पर विस्तार से चर्चा हुई चर्चा के दौरान सामान्य प्रशासन विभागनी के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल उपस्थित थे। महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग किया कि कर्मचारियों को देय तिथी से 12 प्रतिशत डी ए तथा सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को प्रमुखता से रखा मुख्यमंत्री ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को देखते हुए 6 प्रतिशत डी ए देने की जा सकता है इस पर श्री शुक्ला ने देय तिथि से देने एवम एरियर राशि को भविष्य निधि में जमा करने तथा शेष किश्त दिवाली तक देने एवम गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित करने का अनुरोध किया।

जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त करते हुए मुख्यसचिव से चर्चा करने की बात कही स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को गभीरता से लेते हुए मुख्यसचिव से प्रस्ताव बुलाने का निर्देश दिया प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधि ओ पी शर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत, संजय तिवारी, पवन साहू, कमलेश राजपूत, सुनील यादव, अशोक कुमार नवरे, सतीश पसेरिया, करन सिंह अटेरिया, शिवकुमार पाण्डेय, डॉक्टर जी आर चतुर्वेदी सम्मलित थे यह जानकारी महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here