Home त्यौहार आजादी के 75 पूर्ण साल होने पर तिरंगा महोत्सव का लोगों में...

आजादी के 75 पूर्ण साल होने पर तिरंगा महोत्सव का लोगों में जमकर उत्साह ,घर घर तिरंगा का किया सम्मान…

71
0


राजिम।स्वतंत्रता की 75 वां वर्ष पूर्ण होने पर घर घर तिरंगा फहराने का अभियान का लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है तथा पूरे राष्ट्र में इस महत्ती अभियान का लोगों ने सम्मान किया है इस दरम्यान अंचल के सभी वर्गों ने अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाया हैजिसमें ग्राम फुलझर के पूर्व उपसरपंच हरिश्चंद्र तारक ने अपने निवास के सामने लोगों को झंडा पकड़वाकर जयहिंद और वंदे मातरम और भारत माता का वंदन कर देश के वीर सपूत शहीदों को उनके बलिदान के लिए नमन किया राष्ट्र गरिमा के लिए इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव शहीदों के योगदान के पुण्य स्मृति में साल भर जश्न मनाया गया है और इस अमृत काल की समाप्ति के अवसर पर 13से 15 अगस्त हर घरों में तिरंगा फहराने का महत्ती अभियान अभिनन्दनीय है ।इस अवसर पर ग्राम के पूर्व उपसरपंच हरिश्चंद्र तारक के साथ साथ गौकरण मानिकपुरी भूपेन्द्र ध्रुव लक्ष्मण गंधर्व सोनाऊ राम यादव माधव गिरि गोस्वामी एवन यादव कुन्दन तारक आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here