नवापारा राजिम। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ नगर एवं समूचे अंचल में हर्षोल्लास मनाया गया। प्रधानमंत्री के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के वार्डो के प्रत्येक घरों में तिरंगे का वितरण किया गया। शासकीय व अशासकीय संस्थानों में तिरंगा फहराया गया मिठाइयां बांटी गई। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में आर बी शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया वही हरिहर स्कूल में धनेंद्र साहू विधायक अभनपुर ने , धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका ने पालिका भवन में ,कुलेश्वर महाविद्यालय गोबरा नवापारा में अजय कोचर ने , स्टेशन पारा स्थित इंदिरा चौक में तुकाराम कंसारी साहित्यकार ने, योगेंद्र कंसारी वार्ड पार्षद ने वाचनालय में , गैलेक्सी स्कूल में संस्था प्राचार्य लालजीत यादव ने ध्वजारोहण किया। मैडम चौक में वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. राजेंद्र गदिया ने ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर वार्ड पार्षद संध्या राव सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया ।मैडम चौक को तिरंगे के कलर में आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवापारा इकाई के तत्वावधान में नगर मंत्री सुजीत तिवारी के नेतृत्व में 350 फीट तिरंगा की यात्रा निकाली गई । जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गैलेक्सी स्कूल व हरिहर स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।