Home शिक्षा अवधेश मिश्रा और के. एन. किशोर को मिली जनसंचार में पीएचडी की...

अवधेश मिश्रा और के. एन. किशोर को मिली जनसंचार में पीएचडी की उपाधि…

81
0




रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी अवधेश मिश्रा और के. एन. किशोर को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई । अवधेश मिश्रा ने “क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय समाचार चैनलों के प्राइम टाइम कार्यक्रमों का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर और के. एन. किशोर ने “यूज़ आफ सोशल मीडिया फार पोलिटिकल कम्युनिकेशन – ए स्टडी आन फेसबुक एंड ट्वीटर यूज़ बाई पोलिटिकल पार्टीज (ए स्पेशल रिफ्रेंस टू छत्तीसगढ़)” विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने दोनो शोधार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here