आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गाँधी की जयंती पर गोधन न्याय योजना व स्वसहायता समूहों के लिए 5.24 करोड़ रुपये राशि जारी किया।इससे पहले भी गोबर विक्रेताओं को 155.60करोड़ रूपये दिया जा चूका है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जहां कीटनाशकों का प्रयोग ज्यादा किया जाता था और रूस जैसे देशों में युद्ध की स्तिथि बने होने के कारण से भी खाद मिलना कठिन हो गया था। ऐसे में किसान गोबर (वर्मी कम्पोस्ट )की मदद से जैविक क़ृषि कर रहे हैं और इसके उपयोग से जहरीले पेस्टीसाइड का उपयोग भी कम हुआ है।