इस मामले में राजस्थान देश भर में सबसे ऊपर
नैशनल फैमली हेल्थ सर्वे (NFHS) ने शुक्रवार को अपनी 5वीं रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें देश में महिलाओं-पुरुषों के बीच किए गए नैशनल फैमली हेल्थ सर्वे-5 में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में मुताबिक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं के ज्यादा सेक्स पार्टनर हैं.
बता दे कि NFHS-5 में हुए सेर्वे यह भी सामने आया कि पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका के अलावा किसी अन्य महिला के साथ यौन संबंध बनाने में आगे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 4 फीसदी पुरुषों ने गैर महिला से संबंध बनाए, जबकि ऐसा करनी वाली महिलाओं की संख्या महज 0.5 फीसदी है.चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सर्वे में पता चला है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने उनसे यौन संबंध बनाए, जो न तो उनके लाइफ पार्टनर हैं और न ही लिव-इन पार्टनर हैं. ये आंकड़े 2019 से 2021 के दौरान के हैं. यह सर्वे 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया गया था.