नवापारा राजिम।नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज का रविवार को नवगठित कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन राजिम भक्तीन मंदिर परिसर साहू छात्रावास भवन नवापारा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश साहू,उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू,सचिव मोहनलाल साहू, चंपारण परिक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रहास साहू, सचिव संतलाल साहू, मतवार साहू अंकेक्षक, महिला उपाध्यक्ष सरोज साहू,शांतिबाई साहू, संगठन मंत्री रामकुमार साहू, न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक रतिराम साहू,किसान नेता चंद्रिका साहू की विशेष उपस्थिति में नवगठित कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण एवं सामाजिक सम्मेलन उद्बोधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रमेश साहू उपाध्यक्ष भागवत साहू,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती धनमती साहू,संरक्षक गण जगतराम साहू, मेघनाथ साहू, परदेसीराम साहू, प्रेमलाल साहू,छन्नू साहू,लच्छन साहू, गोवर्धन साहू वहीं मनोनीत उपाध्यक्ष में संयुक्त सचिव डां. लीलाराम साहू, उपाध्यक्ष मयाराम साहू, गोपाल साहू, सचिव गैंदलाल साहू, कोषाध्यक्ष लखन साहू,अंकेक्षक केजऊराम साहू,सह सचिव लच्छी राम साहू, संगठन मंत्री कन्हैया साहू (फेकनू),भागीराम साहू, संतोष साहू, रामेश्वर(पप्पू)साहू सहसंगठन मंत्री नरेंद्र साहू,ईश्वर साहू, प्रचार प्रसार मंत्री हेमलाल साहू सहित भागीराम साहू प्रमुख सलाहकार एवं दीपक साहू को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है कमलनरायन साहू, सुखराम साहू, कैलाश साहू, संतोष साहू, सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे,वही अन्य प्रकोष्ठ में न्याय प्रकोष्ठ सदस्य तुलसीराम साहू,रज्जू साहू, जगत साहू (पानवाला)श्यामलाल साहू, महिला प्रकोष्ठ में दुकलहीन साहू,अध्यक्ष उपाध्यक्ष शैलेंद्री साहू, सचिव ललिता बाई साहू,युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष गजेंद्र साहू (गज्जू )संरक्षक संजय साहू,धीरज साहू,कोषाध्यक्ष दिलीप साहू,सचिव ठाकुरराम साहू, आदि समाज प्रमुखों को स्थान देते हुए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ वही कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुखों जगत राम साहू (मुंशी) जगतराम साहू (पानवाला), रामचंद्र साहू पूर्व कोषाध्यक्ष, फागूराम साहू,दाहरु राम साहू,पूरनलाल साहू,कन्हैया साहू (गुरुजी), मेघनाथ, रतिराम, सीताराम, श्यामलाल, सुखराम साहू का श्रीफल साल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने कहा कि सभी सामाजिक भाइयों को एक साथ बैठकर सभी के सहमति से निर्णय लेते हुए समाज विकास का कार्य करना है हमें आपसी में किसी प्रकार मनमुटाव या भेदभाव नहीं रखना है उन्होंने सभी नव निर्वाचित एवं नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाया तथा इस अवसर की सभी लोगों को बधाई दी कार्यक्रम को श्री साहू के अलावा अनेक समाज प्रमुख ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव गैन्दलाल साहू एवं आभार प्रकटनवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा किया गया