Home राज्य सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 34 प्रतिशत हुआ DA…

सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 34 प्रतिशत हुआ DA…

146
0

भोपालः राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंहगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 अगस्त 2022 से ( भुगतान माह सितंबर 2022 ) बढ़ कर कुल 34 प्रतिशत हो जाएगी।


Govt employees will get 34 percent DA वर्तमान में शासकीय सेवकों को मार्च 2022 (भुगतान अप्रैल 2022 ) से सातवें वेतनमान में 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। महंगाई भत्ता दर में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा।


मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।
राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here