Home other पुलिस ने छापा मारकार, 3 युवतियों सहित 9 युवकों को पकड़ा …बोले...

पुलिस ने छापा मारकार, 3 युवतियों सहित 9 युवकों को पकड़ा …बोले हम यूट्यूबर है…

107
0

पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी का है. पुलिस ने सरस्वती लोक एफ-ब्लॉक के एक फ्लैट में छापा मारकर तीन युवतियों और नौ युवकों को पकड़ा. ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि सरस्वती लोक के कुछ लोगों ने फोन किया था. उन्होंने कहा कि फ्लैट के एक कमरे में कई युवक-युवतियां काफी देर से बंद हैं. यहां पर गलत काम हो रहा है. इसके बाद माधवपुरम चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सरस्वती लोक पहुंचे. पुलिस टीम ने दावा किया कि अभी तक किसी गलत काम की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस यहां से पकड़े गए युवक-युवतियाें को थाने ले गई. पूछताछ में दो युवक और युवतियों ने बताया कि वह यूट्यूबर हैं. सभी दोस्त हैं. उनके यूट्यूब चैनल है. सभी मिलकर रील बना रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.



वहीं, नगर निगम के मनोनीत पार्षद राकेश जैन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी जांच किए बिना ही सेटिंग कर आरोपियों को छोड़ दिया. पार्षद का आरोप है कि यहां पर गलत काम करके अश्लील फिल्में बनाई जा रही थीं. वहीं, एडवोकेट ललित मोहन अग्रवाल ने इस बारे में ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here