साउथ मूवी :बता दे कि रश्मिका साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस हीरोइन में से एक है जिसके एक मुस्कान से फैंस भी घायल हो जाते हैं। रश्मिका ने इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से एक फोटो शेयर किया है जिसमें पुष्पा मूवी का नाम और डेट लिखा होने इसफोटो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुष्पा मूवी जल्द ही शूट होने वाली है और फैंस को भी एक सरप्राइज और एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन का फाइट देखने को मिलेगा. देखना ये होगा पुष्पा 2 में क्या और नया ऐड किया जाएगा? साथ ही साथ पहले से ज्यादा इसमें रोमांटिक होगा या एक्शनों की भंडार ताकि दर्शकों के तरफ से फिर ज्यादा से ज्यादा तारीफ बटोरी जा सके।