Home राजनीति छत्तीसगढ़ :जनसैलाब ने सड़कों में आवाजाही को किया प्रभावित, स्कूलों को करना...

छत्तीसगढ़ :जनसैलाब ने सड़कों में आवाजाही को किया प्रभावित, स्कूलों को करना पड़ा बंद…

153
0

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की सियासत के लिए बड़ा दिन साबित हो सकता है। आज BJP का राजधानी में सबसे बड़ा प्रदर्शन है। भाजयुमो के सीएम घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अभूतपूर्व व्यवस्था की है। सीएम हाउस तक जाने वाले रास्तों पर पहली बार बैरिकेट के रुप में कंटेनर रख दिए गए हैं। भाजपा ने हल्ला बोल का नारा देकर सीएम हाउस घेरने पूरी ताकत झोंक दी है।

भाजपा के इस हल्ला-बोल प्रदर्शन से आम जनता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा । वीआईपी रोड इलाके में नामचीन निजी स्कूलों महज 24 घंटे पहले ही स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया। जिससे विद्यार्थी शिक्षा से एक दिन वंचित रह गए । सबसे गंभीर बात यह रही कि उनकी आज ऑनलाइन क्लास भी नहीं लगी। वही इस प्रदर्शन से आम जनता को भी भारी दिकत्तो का सामना करना पड़ रहा है, प्रदर्शन के कारण सड़के जाम हो रही है, जिससे उन्हें खासा परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है

बता दे कि पूरा सिविल लाइन एरिया तो सील कर दिया गया है। घड़ी चौक, जलविहार कॉलोनी, शास्त्री बाजार से मोती बाग प्रेस क्लब, धरना स्थल से बुढ़ापारा और कालबाड़ी क्षेत्र ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाबर बंगला से अहमदजी कॉलोनी वा नेताजी स्टेडियम भी बंद रहने से शहर की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here