Home राजनीति छत्तीसगढ़ में होगी RSS समन्वय की बैठक, मोहन भागवत होंगे शामिल, 5...

छत्तीसगढ़ में होगी RSS समन्वय की बैठक, मोहन भागवत होंगे शामिल, 5 राज्यों की चुनावों पर होगी चर्चा…

78
0

रायपुर :सूत्रों की माने तो RSS की समन्वय बैठक 6 सितंबर से राजधानी रायपुर में होगी। 6 सितंबर से RSS के केंद्रीय पदाधिकारियों की टोली बैठक भी शुरू हो जाएगी।इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इसमें 5 राज्यो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में संघ की भूमिका, समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।


बता दे कि यह बैठक 6 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी इस बैठक में संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ साथ 36 संगठनों के मंत्री शामिल होंगे, यह बैठक नवा रायपुर वी आईपी रोड स्थित जैनम मानस भवन में होगा बैठक में संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ सरकार्यवाह (महासचिव / जनरल सेक्रेट्री ) दत्तात्रेय होस बोलें , समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में आगामी समय में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में संघ और उसके सहयोगी संगठनों की भूमिका पर मंथन किया जाएगा इसके छत्तीसगढ़ समेत चुनाव होने वाले पांच राज्यों में भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए रोडमैप पर भी विचार किया जाएगा।

रिपोर्ट करेंगे पेश
इस बैठक में संघ के केंद्रीय पदाधिकारी विविध संगठनों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा एवं विभिन्न संगठन अपना रिपोर्ट कार्ड पदाधिकारियों के सामने रखेंगे कि किस तरीके से योजनाएं उन्होंने शुरू की।

भाजपा के केंद्रीय मंत्री भी हो सकते है शामिल?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे?

साल 2023 में कहां-कहां होंगे चुनाव?


1. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
छत्तीसगढ़ में भी अगले साल यानी 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मौजूद वक्त में यहां अभी कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2023 में खत्म हो रहा है. यहां नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है. बीजेपी और कांग्रेस अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी यहां बिना किसी सीएम चेहरे के ही चुनाव लड़ेगी. अटकलें हैं कि यहां मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और जीत हासिल होने के बाद चेहरा तय किया जाएगा

CM भूपेश बघेल को भी दे देना चाहिए इस्तीफ़ा- BJP प्रदेश अध्यक्ष

2.मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. मौजूद वक्त में यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. विधानसभा की यहां 230 सीटें हैं. अगले साल नवंबर 2023 में यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां नवंबर से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है.

3. राजस्थान में भी 2023 में विधानसभा चुनाव
राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने हैं. यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म होने जा रहा है. यानी दिसंबर 2023 से पहले यहां चुनाव कराए जा सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होने की संभावना है

4. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
कर्नाटक में भी अगले साल यानी 2023 में चुनावी रण है. मौजूदा समय में यहां बीजेपी की सरकार है. बसवराज बोम्मई प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई 2023 में खत्म होने जा रहा है. और उससे पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है. प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद ‘ऑपरेशन लोटस’ में यहां से कांग्रेस की सरकार छिन गई. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और जेडीएस भी सत्ता की कुर्सी पाने की उम्मीद जता रहे हैं.

5. तेलंगाना में TRS, बीजेपी और कांग्रेस में होगा मुकाबला
साल 2023 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , के अलावा तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में भी विधानसभा के चुनाव,होने जा रहे हैं. तेलंगाना में अभी टीआरएस (TRS) की सरकार है. यहां 2023 के रण में टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला संभव है. यहां अभी टीआरएस के के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here