Dhamtri /बता दे के कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा तथा संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं करने पर राज्य सरकार को जमकर कोसा और महंगाई भत्ता तथा गृह भाड़ा भत्ता की मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर नवीन चंद्राकर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़, शिक्षक संघ ममता खालसा, सुखदेव साहू, राजेंद्र कुमार नाग नायब तहसीलदार, कैवर्त जी सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।