छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है. प्रदेश में अब तक औसत से 15 फीसदी पानी ज्यादा गिरा है. 15 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है , 6 जिलों में सामान्य और 5 जिलों में कम पानी गिरा है. उत्तर छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सामान्य से काफी कम पानी गिरा है. सरगुजा जिले में 49 फीसदी, जशपुर में 36 व कोरिया जिले में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी और अनवरत बरसात से राहत देने के बाद मानसूनी बादल फिर से लौट रहे हैं। बुधवार से एक बार फिर बादलों की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। 25 अगस्त से अगले तीन-चार दिनों के लिए बरसाती गतिविधियां बढ़ेंगी। इस बार भारी बारिश की संभावना कम बन रही है।