छत्तीसगढ़ /प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई 10000 शिक्षक पदों पर भर्ती की घोषणा जल्द ही क्रियान्वित होने वाली है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस हफ्ते होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब इतनी संख्या में शिक्षकों की भर्ती एक साथ की जाएगी। ज्ञात स्रोतों के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी जिसमें लगभग 5000 पद स्वीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा मिडिल स्कूल के 3000 और हायर सेकेंडरी स्कूल में 2000 के आसपास शिक्षकों की भर्ती होगी।
अगले माह व्यापम लेगा परीक्षा
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए सबसे अनिवार्य प्रक्रिया मंत्री परिषद के बैठक की मंजूरी है। पता होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में शिक्षक भर्ती को हरी झंडी मिल जाएगी उसके बाद इसी माह आवेदन मंगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर इस माह के अंत तक शिक्षक भर्ती के संबंध में व्यापम द्वारा परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।