Home शिक्षा आई कार्ड मिलते ही 170 चेहरों पर आई मुस्कान एक आई कार्ड,...

आई कार्ड मिलते ही 170 चेहरों पर आई मुस्कान एक आई कार्ड, खुशियां अपार ,दाबके स्कूल में रोटरी की अनुभूति…

84
0

रायपुर। रोटरी क्लब रायपुर द्वारा ” अनुभूति ” के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पो की शुरुवात सौ कुसुम ताई दाबके शाला में कक्षा पहली से लेकर बारहवी कक्षा के 170 छात्र छात्राओं को पहचान पत्र वितरण कर प्रारंभ की गई । आई कार्ड मिलते ही नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों से लेकर बड़े बच्चों ने अपार खुशियों की अनुभूति प्राप्त की । इस वर्ष विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शाला में जूते मोजे, कापी पेन पेंसिल सहित चार निर्धन विद्यार्थियों की फीस भी जमा होने से विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं में भी हर्ष व्याप्त था। आई कार्ड प्राप्त होते ही विद्यार्थियों की अभिक्रिया थी की हम भी अब बड़े प्राईवेट स्कूल के छात्रों जैसी सुविधा प्राप्त करने लगे हैं।

यहां अच्छे शिक्षकों के निर्देशन में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो रही है वहीं अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वच्छ सुंदर सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराकर दाबके शाला का नाम रायपुर की अग्रणी शालाओं मे शामिल हो रहा है। रोटरी क्लब के प्रदीप गोविंद शितूत के मार्गदर्शन मे इस प्रकल्प का आयोजन किया गया । अध्यक्ष भरत डागा ने रोटरी द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध कराई जा रही अनेकों सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि शहर की अन्य शालाओं मे भी अनेक कार्यक्रमों के आयोजन शीघ्र ही प्रारंभ किए जा रहे हैं। पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर सुभाष साहू ने बताया की जिस तरह विश्व को पोलियो मुक्त कराने का कार्य रोटरी द्वारा किया गया है उसी तरह से टी बी बीमारी का समूल नाश करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्याक्ष एन सी मोरियानी सहित शाला के सचिव शेखर अमीन , प्राचार्या उषा बाघमार, प्रधान अध्यापक जितेंद्र सेन , अंजली शितूत एवं शाला की सभी अध्यापिकायें कु. अर्चना भुजाडे, मेघा झा, राजेश्वरी शुक्ला, सीमा शुक्ला, सोनी सिन्हा, किरण यादव, वीणा चंद्राकर उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here