रायपुर : आज से छत्तीसगढ़ के नक्शे में दो और नए जिले के नाम जुड़ जायेंगे, जिसके शुभांरभ मुख्यमंत्री भूपेश आज करेंगे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई आज से जिले के अस्तित्व में आएंगे। जिसके बाद नये जिलों के बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच मजबूत हो जाएगी। व जिले में विकास कार्यों को तीव्रता भी मिलेगी। नवगठित जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रूपए की सौगात आज मुख्यमंत्री देंगे।
बता दे कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ को 15 अगस्त 2021 को जिले बनाने की घोषणाकिया गया था, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को हालही में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रदेश का 30वा जिला होगा। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई प्रदेश का 31वा जिला होगा।