Home बड़ी खबर छत्तीसगढ़ में अब होगा 31 जिला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई का...

छत्तीसगढ़ में अब होगा 31 जिला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई का करेंगे आज उद्घाटन…

96
0

छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित 5 नए जिलों का उद्घाटन एक सितंबर से शुरू हो चुका है। भूपेश बघेल प्रदेश के 3 सितम्बर को दो और नये जिलों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही राज्य के 30 वें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा 31वें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अस्तित्व में आ जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि दो दिनों के अंतराल में तीन नये जिलों की सौगात जनता को मिली है। इन नये जिलों के बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच और मजबूत होगी, जिससे इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को तीव्र गति मिलेगी



बता दे कि आज सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 3 बजे खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिले का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद से खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई अस्तित्व में आएगा। नए जिलो की जनसंख्या 3 लाख 68 हजार 444 है, तो वहीं कुल ग्रामों की संख्या 494 तथा 3 नगरीय निकाय शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here