Home त्यौहार अंचल में गणेश उत्सव की धूम, गणेश जी का दर्शन करने उमड़...

अंचल में गणेश उत्सव की धूम, गणेश जी का दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़…

201
0

नवापारा राजिम। नगर सहित समूचे अंचल में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। नगर के विभिन्न चौक चौराहों में गणेश जी की आकर्षक छोटी व बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं वही गणेश पंडालों में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। गणेश जी की भक्ति में समूचा अंचल डूबा हुआ है। लोग अपने घर में भी गणपति जी को विराजमान किए हैं। नगर के गंज रोड स्थित पंजवानी चौक में श्री नवयुवक दल गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।

सोमवारी बाजार स्थित रामजानकी पारा वार्ड क्रमांक 16 में युवा संगठन के द्वारा गणपति बप्पा जी का विशाल पंडाल बनाया गया है। राजधानी गणेश उत्सव समिति सोनकर पारा, अद्भुत गणेश उत्सव समिति श्री सत्यनारायण मंदिर कंसारी समाज के सामने, श्री दक्षिण मुखी मारुति मंदिर कसेर पारा स्टेशन पारा, इंदिरा मार्केट कमलेश किराना के सामने, जगवा साव घर के पास कसेर पारा, देवांगन पारा भोई पारा, लटर्रा पारा, सहित अनेक स्थानों में गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दर्शनार्थी गण आसपास के गांव से भी गणेश जी के दर्शन एवं झांकी देखने के के लिए पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here