रायपुरः Big Announcement For Assistant Teacher पूरे देश में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूलों और शैक्ष्णिक संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का वर्चुअल शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने बालवाड़ी योजना का भी शुभारंभ किया है।
मिली जानकारी के अनुसरा बालवाड़ी योजना तहत नई शिक्षा नीति के अनुरूप 05 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिए बालवाड़ियां शुरू की गई हैं। बालवाड़ी के माध्यम से सीखने के लिए बच्चे प्रोत्साहित होंगे। बालवाड़ी के माध्यम से स्कूल के माहौल के लिए बच्चों को तैयार किया जा सकेगा। हर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी तैनाती होगी। सहायक शिक्षक को 500 रुपए का मानदेय हर माह मिले
वहीं, नवा रायपुर के सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षण संस्थान की स्थापना छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय सोसायटी के संचालन में होगी। 6वीं से 12वीं तक कुल 700 छात्र छात्राओं के लिए 20 एकड़ के परिसर में विकसित किया जाएगा।