Home Uncategorized शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए राजेश शुक्ला…

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए राजेश शुक्ला…

100
0



शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्याख्याता राजेश शुक्ला को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया ।शुक्ला जी नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सहसचिव तथा बस्तर संभाग संयोजक के पद पर हैं एवं इन्होंने बस्तर संभाग में भी शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं साथ ही साथ अभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में भी शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा तथा व विविध गतिविधियों में भी इनका कार्य उत्कृष्ट है तथा जिसके चलते शुक्ला जी का एक अलग ही व्यक्तित्व शिक्षा क्षेत्र में तथा सामाजिक जीवन में बना है जिसके चलते शिक्षक सम्मान से दुर्ग संभाग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे जी ने सम्मानित किया तथा इस अवसर पर दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल जी, स्वामी विवेकानंद टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमके वर्मा , तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ अरुणा पंडा तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी के प्राचार्य अरविंद कुमार भारद्वाज व समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में राजेश शुक्ला को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा प्रदेश महासचिव गिरीश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा , सतीश टंडन, उमा जाटव, बलविंदर कौर, ज्योति सक्सेना, नंदनी देशमुख,चंद्रशेखर रात्रे , गंगा शरण पासी,वेद प्रकाश साहू, नरेश गुप्ता,तथा नवीन शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी तथा ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा , तथा रवि देशमुख, आदि ने भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here