Home Uncategorized अगर आप छत्तीसगढ़ में इस शहर के रहने वाले हो, तो इन...

अगर आप छत्तीसगढ़ में इस शहर के रहने वाले हो, तो इन रास्तों का भूल के प्रयोग न करे, जाने क्या है मामला?… यातायात पुलिस द्वारा जारी किया निर्देश…

108
0

रायपुर। कल राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी

निकलेगी। पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण झांकियों नहीं निकल पाई थी, इस वर्ष झांकियों के लिए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा विशेष तैयारियां की है। झांकियों के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए कई मार्गों में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है…झांकियों को लेकर रायपुर



यातायात पुलिस का रूट प्लान…


01 ) दुर्ग भिलाई की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – टाटीबंध से आश्रम तिराहा होकर चौबे कॉलोनी से तेलघानी नाका रेलवे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक होकर शास्त्री चौक, अथवा रिंग रोड क्र 01 से पचपेढी नाका या तेलीबांधा चौक से शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।

2 ) बिलासपुर की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – फाफाडीह चौक से शास्त्री चौक या फाफाडीह चौक से रेलवे स्टेशन चौक, से तेलघानी नाका चौक होकर आश्रम तिराहा से टाटीबंध चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

3 ) महासमुंद की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – तेलीबांधा चौक से शास्त्री चौक होकर शहर के

भीतर आवागमन कर सकते हैं।


4 ) धमतरी की ओर से आवागमन करने वाले वाहन चालक – पचपेढी नाका चौक से कालीबाड़ी चौक होकर शहर के भीतर आवागमन कर सकते हैं।

पुलिस द्वारा झांकी के दौरान व्यवस्था बनाने हेतु किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र लाठी डंडे एवं विस्फोटक सामग्रियों रहेंगे प्रतिबंधित तथा पूरे रूट में सी सी टी वी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 कंट्रोल रूम 9479191099,112 पर संपर्क किया जा सकता है।

शारदा चौक में रात्रि 8:00 बजे से नगर निगम द्वारा दिया जाएगा झांकियों को नंबर

झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी * ।

झांकी के दौरान आजाद चौक, शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक कोतवाली चौक से रहेंगे मार्ग परिवर्तित

आई टी एम एस के माध्यम से सी सी टी वी से रखी

जायेगी नजर

झांकियों के साथ अस्त्र शस्त्र, लाठी डंडे एवं विस्फोटक सामग्री रहेंगे प्रतिबंधित |

झांकियों के साथ चलेंगे पुलिस जवान ।

भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here