Home bollywood क्या छत्तीसगढ़ में शूट होगा पंचायत वेब सीरीज का अगला सिक्वल? गोधन...

क्या छत्तीसगढ़ में शूट होगा पंचायत वेब सीरीज का अगला सिक्वल? गोधन न्याय योजना का निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ के पाटन ब्लॉक पहुंची पंचायत वेब सीरीज की पूरी टीम…

410
0

देख रहा है बिनोद, ये फेमस डायलॉग तो आपने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में मीम्स के रूप में वायरल होते हुए देखा ही होगा। यह फेमस डायलॉग है पंचायत वेब सीरीज का। ओटीटीटी प्लेटफार्म पर यह सीरीज बवाल काट चुकी है। इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं। जो दर्शकों को बेहत पसंद आई है। सचिव जी प्रधान जी, बनराकस जैसे किरदारों ने दर्शकों का दिल ही जीत लिया था। अब इस वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक तीसरे सीजन के तैयारी में जुटे हुए हैं और खास बात ये है की इस इसके सिक्वल की आगामी तैयारियों को लेकर पंचायत सीरीज की टीम ने छत्तीसगढ़ का रुख किया है। आज पूरी टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग के पाटन ब्लॉक के ग्राम  केसरा का दौरा किया है। आपको बता दें की इन दिनों छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना पूरे देश में फेमस हो गया है। और यह इस बात का जीता जागता प्रमाण है की इस योजना की खूबी को देखने के लिए ही पंचायत सीरीज की टीम ने ग्राम केसरा का विजिट किया है।

ग्राम केसरा के गौठान को स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूरे प्रदेश में योजना श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए पुरुष्कृत भी किया गया है। पंचायत सीरीज की टीम इस योजना को सीरीज के तीसरे भाग में शामिल करना चाहती है। जिसको लेकर पूरी टीम ने आज पूरे गांव का भ्रमण किया है। और बारीकी से इस योजना के विभिन्न पहलुओं को समझने की कोशिश की। इस मौके पर पंचायत सीरीज   विभिन्न किरदार निभाने वाले जैसे बनराकस (दुर्गेश कुमार), रिंकी जी (शानविका), प्रहलाद चाचा (फैजल मलिक), क्रांति देवी (सुनीता रजवार), सचिव के दोस्त सिद्धार्थ (सतीश राय) डायरेक्टर एवम प्रोड्यूसर ग्राम केसरा पहुंचे थे। इस मौके पर दुर्ग जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, जनपद पंचायत सीईओ मुकेश कोठारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, गौठान समिति के अध्यक्ष कनक सोनी, सरपंच भागवत सिन्हा, सचिव राजकुमार सेन , रोजगार सहायक नेहा सोनी सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here