Home घटना राजधानी रायपुर स्थित सदर बाजार ATM में लगी भीषण आग… मौके... घटना राजधानी रायपुर स्थित सदर बाजार ATM में लगी भीषण आग… मौके पर पहुंची दमकल की टीम… By Dainik Chhattisgarh - September 13, 2022 117 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Raipur Breaking : राजधानी के सदर बाजार स्थित SBI के ATM में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुँच गई और आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ATM मशीन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है।