Home समस्या आज रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई…

आज रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई…

129
0

रायपुर। शहर के कुछ इलाकों में आज पानी सप्लाई बाधित रहेगी. रायपुर नगर निगम की ओर से बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. जानकारी के अनुसार शहर की करीब 35 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी


जानकारी के अनुसार शंकर नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्याम नगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा,कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, नया ओवर हेड टैंक में आज पानी सप्लाई नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here