नवापारा राजिम। नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमलता साहनी थी। अध्यक्षता संस्था प्रमुख रेखा ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमलाल यादव, शिक्षिका मंजू देवांगन, रामकुमारी वर्मा, नीता वर्मा, पार्वती सोनी, उधोराम तारक व ओम प्रकाश साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गीत, भाषण व कविताओं की प्रस्तुति दी गई। जिनमें प्रमुख रूप से संस्था की छात्रा राजेश्वरी यादव ,उर्वशी यादव, सुमन, निशा साहू मानसी जायसवाल, दुर्गा साहू , तनिषा तारक द्वारा आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य स्कूल से एक रैली निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो सदर रोड, स्टेशन रोड आयुष्मान हॉस्पिटल ,बढ़ई पारा होते हुए वापस स्कूल पहुंची। बच्चों के हाथों में तख्तियां थी जिनमें ओजोन को बचाने के लिए नारे लिखे हुए थे। बैनर, पोस्टर , पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। मंजू देवांगन ने आज के इस आंयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणों को अवशोषित कर त्वचा में होने वाले कैंसर से बचाता है। शिक्षिका पार्वती सोनी ने कहा कि पेड़ लगाकर ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या बढ़ाकर ओजोन परत को सुरक्षित करना है अंत में आभार प्रदर्शन उधोराम तारक ने किया वही कार्यक्रम का सफल संचालन मंजू देवांगन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ सहित छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थी।