Home देश-विदेश प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर स्पेशल विमान से लाए जाएंगे…नामीबिया से 8...

प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर स्पेशल विमान से लाए जाएंगे…नामीबिया से 8 चीते, वीडियो हुआ वायरल…

102
0


देश में चीता के प्रजाति विलुप्त के करार पर है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नामीबिया से 8 चीते लाए जा रहे है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ये 8 चीते भारत के भूमि पर पहुंचेंगे। ये सभी चीते को स्पेशल विमान से बी 747 से भारत लाया जाएगा। जो की भारत से नामीबिया भेजी गई है। 70 सालों के बाद भारत आ रहे हैं.

ये सभी चीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन भारत पहुंचेंगे. भारत पहंुचने से पहले नामीबिया से इन 8 चीतों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ये चीते बैठे हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।



बता देें कि भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दिया था. कि 17 सितंबर को इन सभी चीतो को मध्यप्रदेश के कुनी राष्ट्रीय उद्यान में छोडे़ जाएंगे।यह सभी चीते कल भारत के भूमि पर कदम रखेंगे। आखिरी बार चीता छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी बार चीता देखा गया था. जानकारी के मुताबिक भारत ने 1970 के दशक से ही इस प्रजाति को फिर से देश में लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे और इसी दिशा में उसने नामीबिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिसके बाद नामीबिया ने भारत को आठ चीते दान में दिए हैं. इन चीतों को इस साल की शुरुआत में हुए समझौता ज्ञापन के तहत एक स्पेशल बी747 फ्लाइट से नामीबिया की राजधानी विंडहोक से लाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here