व्यापम के द्वारा आज पूरे प्रदेश में टेट की परीक्षा आयोजित की गई। आज की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में प्राथमिक वर्ग के लिए तथा द्वितीय पाली में मिडिल कक्षा के लिए शिक्षक पात्रता की परीक्षा ली गई। आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में प्राथमिक वर्ग के लिए कुल चार लाख 16 हजार 927 लोगों ने फॉर्म भरा था जिसमें लाल 2,96162 लोगों (71.03%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में मिडिल कक्षा की पात्रता परीक्षा के लिए कुल 364038 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था जिसमें से 253480 (69.63%) लोगों ने ही परीक्षा दी। पूरे प्रदेश भर के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।