Home Uncategorized नेकी की कुटिया संस्था के द्वारा किया गया इको फ्रेंडली कलाकार रानी...

नेकी की कुटिया संस्था के द्वारा किया गया इको फ्रेंडली कलाकार रानी निषाद का सम्मान, रानी निषाद के आंखों से छलके आंसू

127
0


नवापारा राजिम। अनन्य लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा अभनपुर स्थित आदिवासी भवन में संचालित दिव्यांग, मूक-बधिर, दृष्टिहीन एवं पराश्रित बच्चों की संस्था नेकी की कुटिया में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र की स्वच्छता मिशन की ब्रांड एंबेसडर ,अंचल की इको फ्रेंडली आर्टिस्ट एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी सुश्री रानी निषाद नवापारा निवासी का संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम के पूर्व रानी निषाद के पहुंचते ही संस्था के बच्चों के द्वारा उनका स्वागत गीत गाकर बुके देकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।

उक्त अवसर पर संस्था की संचालिका योशिता गोस्वामी अनामिका गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी, आयशा देवांगन, रेखा साहू, सविता साहू, सोनू निगम ,माही, चेतन, नानू, तुलसी, लिलेश्वरी, धानेश, ललिता तारक गायत्री नेहा राहुल भावेश पटेल ,दिलेश्वरी , झम्मन ,तोशन पुरुषोत्तम साहू, रेणुका ध्रुव, यशवंत ध्रुव, कुमकुम, खुशी, तारणी मोहन सहित संस्था के अन्य बच्चे उपस्थित थे।संस्था की संचालिका योशिता गोस्वामी ने रानी निषाद का सम्मान करते हुए कहा कि रानी निषाद बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह धान एवं विभिन्न प्रकार के बीजों से देश के महापुरुषों की तस्वीर बना कर समाज को एक संदेश देने के साथ ही पर्यावरण को बचाने की दिशा में भी काम कर रही हैं। हमारी संस्था उनका सम्मान कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। रानी निषाद ने हमारी संस्था में आकर हम सब का मान बढ़ाया है। रानी निषाद ने नेकी की कुटिया संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि मैं इस संस्था में आकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। यहां रहने वाले सभी बच्चे काफी सहज और सरल व मासूम हृदय के हैं। यहां बच्चे काफी अनुशासन में रहते हैं, इन बच्चों से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे बच्चों का व आप सभी का काफी प्यार व स्नेह मिला। जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here