राजिम। प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ ठेठवार यादव समाज द्वारा बेटियों के सम्मान , उनके आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रोत्साहित करने व दो- दो कुल का नाम रोशन करने वाली बेटियों के लिए बेटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 सितंबर दोपहर 12 बजे यादव (ठेठवार) सामाजिक भवन प्रान्तीय मुख्यालय राजिम में किया गया है। इस कार्यक्रम में समाजिक, राजनीतिक, शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग व अन्य किसी भी क्षेत्र पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज के बेटियों का सम्मान किया जाएगा। बेटियों के सम्मान के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से किया गया है। इस कार्यक्रम में यादव (ठेठवार) समाज महासभा राजिम के प्रान्तीय पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। सत्र 2021-22 में कक्षा 12वी में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त बेटियों (बालिकाओ) का सम्मान किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष ललिता यदु ने बताया
प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग.
द्वारा उक्त आयोजन प्रांतीय मुख्यालय ठेठवार समाज भवन, मेला स्थल, राजिम, जिला गरियाबंद में होगा। जिसमें सभी जिले से बेटियों को आमंत्रित किया गया है। बेटियों पर भेदभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है।
ये होंगे अतिथिगण
आयोजन के मुख्य अतिथि शालिनी यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग होंगे। अध्यक्षता गुलेन्द्र यादव, प्रांताध्यक्ष : ठेठवार यादव समाज महासभा छ.ग. करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि रामकली यादव , सदस्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकार नीलिमा यादव , अंतर्राष्ट्रीय कराटे व म्यूथाई प्लेयर, अंबिका यदु, पूर्व महापौर बीरगांव नगर निगम, डॉ सुशीला यादव , प्राचार्य कल्याण लॉ कॉलेज दुर्ग, सुषमा यादव, प्रोफेसर- डॉ. डब्लू डब्लू पटनाकर गर्ल्स कॉलेज दुर्ग, लीना यादव प्रथम महिला कुश्ती कोच छ.ग. शासन, हरीश यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, समलिया यादव , महासचिव ठेठवार यादव समाज महासभा छ.ग., दाऊराम यादव , कोषाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज महासभा छ.ग., उमा शंकर यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज महासभा छ.ग.,
शंकर लाल यादव (शिक्षक), प्रदेश उपाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज महासभा. नरेंन्द्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज महासभा , रमन यादव. प्रदेश उपाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज महासभा, परमानंद यादव प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग. राजू यादव, पूर्व प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग. कोमल यादव, पूर्व प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग., जोहत राम यादव , पूर्व उप-प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग. प्रहलाद यादव , पूर्व उप-प्रांताध्यक्ष यादव ठेठवार समाज महासभा छ.ग.होंगे।
Home Uncategorized ठेठवार यादव समाज के प्रतिभावान बालिकाओं सहित विभिन्न क्षेत्र में विशेष उपलब्धि...