सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम दुनिया भर में फैला हुआ हैं। अधिकांश हर देश के लोग इसका इतेमाल करते हैं। फोटो , रील और डेली वायरल वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए ही पूरी दुनिया में वायरल होते है। ऐसे में गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत सामने आई है। लोगो इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंस्टााग्राम प्लेटफॉर्म डाउन होने से उन्हें लागिन करने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम डाउन हुआ हो। बल्कि इसके पहले भी कई बार इंस्टाग्राम डाउन हुआ है। जिसके चलते लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत आई हो।
यूजर्स ने दावा किया कि फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम डाउन है और लोगों को एप के क्रैश का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से लोग इंस्टा को अपने प्राइमरी कम्युनिकेशन ऐप के रूप में उपयोग करते हैं।
इंस्टाग्राम वालों ने क्या कहा इसपर?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम की तरफ से इस मामले को लेकर एक आधिकारिक ट्वीट भी जारी किया गया जिसमें लिखा हुआ था की कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है हम जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।