रायपुर। Raipur News: पूरे देश में नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव में माता के पंडाल पर मूर्ति स्थापना के भक्त DJ, धुमाल की धुन पर हर्षोल्लास के साथ झूमते है। इस दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात DJ बजने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 6 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
पुलिस के मुताबिक उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर डी जे संचालित करते पाए जाने पर थाना पुरानी बस्ती में 02, सिविल लाईन में 01, सरस्वती नगर में 01 तथा आमानाका में 01, टिकरापारा थाना में 1 इस प्रकार कुल 05 डी.जे संचालको के विरूद्ध विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले डी जे एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।