Home छत्तीसगढ़ प्रसिद्ध काली मंदिर सहित सभी माता देवालयों में श्रध्दा के ज्योत जगमगाया…

प्रसिद्ध काली मंदिर सहित सभी माता देवालयों में श्रध्दा के ज्योत जगमगाया…

120
0


नवापारा राजिम,नगर सहित अंचल में सोमवार से क्वांर नवरात्र भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हो गया है सभी देवी मंदिरों में धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक ज्योति कलश एवं घट स्थापना की गई और माता के जयकारे के साथ भव्य पूजा आरती किया गया वही घरों में भी मनोकामना जोत जवांरा की स्थापना की गई है इस बार के क्वांर नवरात्र मे सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों एवं माता देवालय में धूमधाम से माता की स्थापना की गई है पिछले 2 साल से कोरोना काल को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार नगर के सभी देवी मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस बार सभी मातादेवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित भी किए हैं।

साहू समाज द्वारा निर्मित भक्त माता राजिम -दुर्गा मंदिर मे मनोकामना ज्योति प्रज्वलित एवं पूजा आरती में साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,संरक्षक परदेशीराम साहू,कन्हैया (फेकनू) साहू,सचिव गैन्दलाल साहू (गुरुजी)डॉ लीलाराम साहू संयुक्त सचिव, लखन साहू,रविशंकर साहू (पटवारी), मंदिर समिति के लाकेश्वर साहू, सुरेंद्र साहू,किसान नेता चंद्रिका साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपाल साहू, रज्जू साहू (गुरुजी) लच्छी साहू सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे,
इसी तरह माता काली मंदिर बस स्टैंड में मंदिर समिति के प्रमुख मेघनाथ साहू के विशेष उपस्थिति मे दीप प्रजवल्लित किया गया जहाँ 431, वही विभिन्न माता देवालयों मौली माता मंदिर में 111,शीतला मंदिर में 275,साहू समाज द्वारा निर्मित दुर्गा मंदिर में 73,घटोरिया मंदिर,हरदेव लाल मंदिर, संतोषी मंदिर,किसान पारा दुर्गा दरबार, सतबहिनी मंदिर, परमेश्वरी मंदिर,सोमवारी बाजार दुर्गा उत्सव, जय बजरंग दुर्गा उत्सव स्टेशन पारा, दुर्गोत्सव किसान पारा, खोली पारा, गोबरा बस्ती, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी,बगदेही पारा,गिट्टी पारा, दम्मानी कॉलोनी, तिरंगा चौक, केंवट पारा, सोनकर पारा, परमेश्वरी मंदिर, कुम्हारपारा , भोईपारा, सहित सभी मोहल्ले में इस बार दुर्गोत्सव समितियों द्वारा नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here