Home छत्तीसगढ़ LPG GAS : त्योहारी सीजन से पहले कस्टमर को बड़ा झटका, जल्द...

LPG GAS : त्योहारी सीजन से पहले कस्टमर को बड़ा झटका, जल्द कर ले ये काम…वरना बाद में पछताना पड़ सकता है…

95
0

दिल्लीः LPG Gas Cylinder Quota महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बार फिर सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। जी हां सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर का कोटा तय कर दिया है। यानि आपको जरूरत भी है तो भी आप कोटा से अधिक सिलेंडर नहीं खरीद सकेंगे। वहीं, सरकार ने महीने का भी कोटा तय कर दिया है, जिसके मुताबिक अब महीने में आपको सिर्फ 2 सिलेंडर ही दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले आप जितना चाहे उतना सिलेंडर ले सकते थे।

LPG Gas Cylinder Quota मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अब पूरे साल में 15 सिलेंडर का कोटा तय कर दिया है। साथ ही महीने में सिर्फ दो सिलेंडर का कोटा रहेगा। बताया जा रहा है कि सरकार ने ये नियम सिर्फ सब्सिडी धाकर उपभोक्ताओं के लिए बनाया है। जबकि बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ता जितना चाहे गैस सिलेंडर ले सकते हैं।

बताया गया कि राशनिंग के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है। यह स्टेप इसलिए लिया गया है, क्योंकि काफी समय से विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि घरेलू गैर सब्सिडी की रीफिल कॉमर्शियल से सस्ती होने की वजह से वहां इस्तेमाल में आने लगी थीं।

जानकारी के मुताबिक, तीनों तेल कंपनियों के कंज्यूमर्स पर ये बदलाव लागू हुए हैं। जो लोग सब्सिडी वाली डोमेस्टिक गैस के लिए रजिस्टर्ड हैं, उन्हें साल में केवल 12 सिलेंडर ही इस रेट पर मिलेंगे। अगर इससे ज्यादा की जरूरत पड़े तो बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही लेना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here